हरियाणा सरकार की बहनों को सौगात, रक्षाबंधन पर फ्री में कर सकेंगी रोडवेज बस में सफर

Published

फरीदाबाद/हरियाणा: हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर महिलाओं को हरियाणा रोडवेज की बसों में 29 तारीख की दोपहर 12:00 बजे से 30 तारीख की रात 12:00 तक फ्री सफर कर सकेंगे।

हरियाणा की महिलाओं का साफ तौर पर कहना है कि, हरियाणा सरकार के इस फैसले का वह स्वागत करती हैं। जो महिलाएं अपने घरों तक नहीं पहुंच पाती हैं, उनके लिए यह काफी फायदेमंद होगा, क्योंकि हरियाणा सरकार हर बार रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए फ्री सफर का तोहफा देती है।

जिससे महिलाएं समय पर अपने घर अपने भाई को राखी बांधने के लिए पहुंच पाती हैं। वहीं महिलाओं ने हरियाणा सरकार का इस फैसले को लेकर धन्यवाद किया।

महिलाएं आज से कर सकेंगी फ्री में सफर

बल्लभगढ़ बस डिपो प्रबंधक लेखराज का कहना है कि, सरकार के आदेश अनुसार आज 12:00 से हरियाणा रोडवेज की बसें महिलाओं के लिए फ्री कर दी जाएगी। वहीं रोडवेज प्रबंधन ने कहा कि, 115 के करीब बस लगाई गई है और प्राइवेट बसें भी इसमें शामिल रहेंगे।

अगर कोई भी प्राइवेट बस सवारी से ज्यादा पैसे वसूलते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। 15 साल से कम उम्र के बच्चे का भी किराया नहीं लिया जाएगा। इस फैसले से महिलाएं और बच्चे काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि जो किराए के पैसे बचेंगे उनसे वह मिठाई और राखियां खरीद कर अपने भाई के लिए लेकर जाएंगे।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि, महिलाओं को रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर यह तोहफा दिया गया है और 15 साल से कम उम्र के बच्चे का भी किराया नहीं लगेगा।

सरकार लगातार त्योहार को देखते हुए हर साल महिलाओं को इसी तरीके से रक्षाबंधन के त्योहार पर तोहफा देती है। इस बार भी महिलाओं को फ्री सेवा देने का सरकार की तरफ से एलान किया गया है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार सूर्यवंशी

फरीदाबाद, हरियाणा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *