Haryana: कैथल नाले में गिरी कार, 4 बच्चियों समेत 7 की गई जान, एक बच्ची लापता

Published
car plunges into canal
Representative Image

Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले में मुंदरी के पास शनिवार को एक कार के नहर में गिर जाने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई, पुलिस ने बताया. पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार बच्चियां और तीन महिलाएं शामिल हैं.

एक बच्ची लापता, बचाव अभियान जारी

पुलिस उपाधीक्षक ललित कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि घटना के बाद से एक लड़की लापता है फिलहाल शवों को निकाला जा रहा है और घायलों के लिए बचाव अभियान जारी है.

उन्होंने कहा,”हमें सूचना मिली है कि मेले में जा रहे एक परिवार की कार मुंदरी के पास नहर में गिर गई, जिसमें परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई, केवल ड्राइवर ही जीवित है. हमें यह जानकारी मिली है कि एक लड़की लापता है. हमें इसकी पुष्टि नहीं हुई है और बचाव अभियान जारी है.”

यह भी पढ़ें: 18 लाख की जॉब के लिए छोड़ दी 23 लाख की सैलरी, जानें क्यों वायरल हो रही इस शख्स की कहानी

मरने वालों में 4 बच्चियां, 7 व्यस्क महिलाएं

हरियाणा (Haryana) पुलिस ने ये भी बताया कि इस दुर्घटना की चपेट में आने वाले 7 मृतकों में से चार बच्चियां और 3 वयस्क महिलाएं हैं. इस घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है और इस दुर्घटना के सही कारण की जानकारी नहीं दे पा रही है.

यह भी पढ़ें: Bangladesh: बारीधरा के DOSH सोसाइटी में दुर्गा पूजा का आयोजन, देखें तस्वीरे