श्रीगंगानगर/राजस्थान: स्वास्थ्य विभाग ने सूरतगढ़ में दूसरी बार कार्रवाई करते हुए एक तंबाकू की फैक्ट्री से अब तक का सबसे बड़ी मात्रा में तंबाकू बरामद किया, इस बरामद तंबाकू को स्वास्थ्य विभाग ने सीज भी कर दिया है।
तंबाकू की फैक्ट्री से जो तंबाकू बरामद किया गया है उसकी कीमत 25 लाख रूपये है, सूरतगढ़ में अवैध पैकिंग कर तंबाकू बेचने की सूचना मिलने के बाद गठित टीम ने सूरतगढ़ के रिको एरिया में सुंदरलाल गोयल एंड कंपनी की फेक्ट्री पर दबिश दी।
फेक्ट्री मालिक के बेटे द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर फेक्ट्री की जांच की गई जिसके बाद करीब 80 क्विंटल से भी ज्यादा खुला तंबाकू बरामद हुआ। इतना ही नहीं करीब 14 क्विंटल गणेश छाप, 101 ब्रांड नाम की पैकिंग में भी तंबाकू बरामद किया गया ये सभी तंबाकू कोटपा अधिनियम के तहत अवैध पाए गए। विभाग की ओर से कोटपा अधिनियम की विभिन्न धाराओं में भी न्यायालय में वाद दायर किया गया।
फेक्ट्री में जहरीला चौक, बच्चों के लिए कोकोनेट पेड़ा भी किया जा रहा था तैयार
फेक्ट्री में जहां भारी मात्रा में खुला और पैकिंग वाला तंबाकू तैयार किया जा रहा था, वहीं पर घरों में कीट-पतंगों को भगाने वाला जहरीला चौक भी तैयार किया जा रहा था, इतना ही नहीं इसी फेक्ट्री में बच्चों के खाने के लिए कोकोनेट पेड़ा भी तैयार हो रखा था।
इस पेड़ को घातक मानते हुए विभागीय टीम ने पेड़ का सैंपल लिया और फेक्ट्री मालिक को यह सब अवैध काम करने के लिए पाबंद कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग टीम ने कई अलग अलग जगहों से भी तंबाकू बरामद किए जैसे रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित भारत ट्रेडर्स से 657 किलो तंबाकू, प्राइवेट बस स्टैंड पर स्थित बाजार से करीब 500 किलो खुला तंबाकू बरामद किया गया।
श्रीगंगानगर, राजस्थान
रिपोर्टर: साहबराम