भारी बरसात के चलते पिछले 20 दिनों में हिमाचल का पर्यटन कारोबार चौपट

Published

शिमला/हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून ने जमकर कहर बरपाया है और जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। वही पर्यटन व्यवसाय भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है 9 जुलाई को कुल्लू मनाली सहित कई क्षेत्रों में आई आपदा में हजारों पर्यटक फंस गए थे जिन्हें प्रशासन द्वारा रेस्क्यू किया गया था वही अब  पर्यटक हिमाचल का रुख करने से कतरा रहें हैं बीते 20 दिनों की बात करें तो शिमला, मनाली, कुल्लू में सहित अन्य पर्यटन स्थलों में ऑक्युपेंसी जीरो हो गई है।

जिससे पर्यटन व्यवसाई काफी निराश हैं हालांकि शिमला जिले में किसी भी तरह का लैंडस्लाइड या फ्लैश फ्लड नहीं हुआ है बावजूद पहाड़ो की रानी शिमला में भी पर्यटक आने से कतरा रहे हैं राजधानी के होटल पूरी तरह से खाली पड़े हुए हैं वही अब पर्यटन व्यवसाई सरकार से मदद की गुहार लगा रहें हैं और पर्यटकों के लिए खासकर हर रोज बुलेटिन जारी करने का आग्रह कर रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में स्थिति सामान्य है और पर्यटन बिना  किसी डर के हिमाचल आ सके।

टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन  के अध्यक्ष महिंद्र सेठ का कहना है कि, “मानसून के शुरू होते ही प्रदेश में फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड होने से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है ज्यादातर कुल्लू मनाली में नुकसान देखने को मिला है अन्य पर्यटन स्थलों शिमला सहित अन्य क्षेत्र सुरक्षित है यहां फ्लैश फ्लड की कोई संभावना नहीं रहती है और शिमला चंडीगढ़ का सड़क भी सुचारू रूप से चल रही है लेकिन यहां पर भी पर्यटक नहीं आ रहे हैं जबकि शिमला में पर्यटक बिना किसी डर के आ सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि “पर्यटन सीजन पूरी तरह से चौपट हो गया है मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि वह पर्यटन निगम के माध्यम से हर रोज पर्यटकों के लिए बुलेटिन जारी करें और उसमें यह बताएं कि किन पर्यटन स्थलों में सड़कों की स्थिति क्या है और पर्यटक कहां कहां जा सकते हैं इसकी सूचना उपलब्ध करवाई जानी चाहिए ताकि जो पर्यटक आना चाह रहे हैं वह बिना किसी डर के प्रदेश में घूमने आ सकते हैं।”

लेखक: विशाल राणा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *