गृह मंत्री अमित शाह जारी जारी करेंगे BJP का मेनिफेस्टो, तीन सभाओं को करेंगे संबोधित

Published
Jharkhand Assembly Election

Jharkhand Assembly Election: गृह मंत्री अमित शाह रविवार को रांची में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करने वाले है. इस दौरान अमित शाह झारखंड के घाटशिला, बरकट्ठा, सिमरिया में चुनावी सभाओं को संबोधित भी करने वाले हैं.

‘सबसे भ्रष्ट राज्य सरकार जाने वाली है’

आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Assembly Election) के लिए भाजपा के घोषणापत्र जारी होने से पहले, भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि हमारा घोषणापत्र जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसमें झारखंड के सभी वर्ग किसान, महिलाएं, युवा, बुनियादी ढांचे और विकास संबंधी विषय, सब कुछ शामिल होगा. दूसरी ओर, इंडी गठबंधन ने अभी तक सीटों की घोषणा भी नहीं की है.

हमारे उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और हमने सीट बंटवारे की भी घोषणा कर दी है. इंडी गठबंधन ने सीट बंटवारे को भी अंतिम रूप नहीं दिया है. हम झारखंड में सत्ता में आने वाले हैं और झारखंड के इतिहास की सबसे भ्रष्ट राज्य सरकार जाने वाली है.

संकल्प पत्र में 150 संकल्प होंगे

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि संकल्प पत्र में 150 संकल्प होंगे. उन्होंने कहा, “इस बार भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल हमारे संकल्प पत्र का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 150 संकल्प होंगे.”

हेमंत सोरेन ने लिखा पत्र

इससे पहले शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री से राज्य को 1.36 लाख करोड़ रुपये का कोयला बकाया चुकाने का आग्रह किया था. सीएम सोरेन ने पीएम मोदी को लिखे पत्र को पोस्ट करते हुए कहा, “आज गृह मंत्री और कल प्रधानमंत्री झारखंड आ रहे हैं. मैं उनसे एक बार फिर हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि वे हम झारखंडियों का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये लौटा दें. झारखंड और झारखंडियों के विकास के लिए यह राशि बहुत जरूरी है.”

झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें जीती थीं, भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में लगी आग, दम घुटने से 2 लोगों ने तोड़ा दम