IPL 2024 SRH vs MI: हैदराबाद ने बना दिया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, जानिए इससे पहले किस टीम के नाम था ये रिकॉर्ड?

Published

IPL 2024 SRH vs MI: भारतीय प्रीमियर लीग 2024 के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए। इससे पहले इस रिकॉर्ड का मालिक आरसीबी था, जिन्होंने 2013 में 263 रनों का टोटल बनाया था।

हैदराबाद की इस धाकड़ पारी की शुरुआत ट्रेविस हेड ने की, जिन्हें अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने आगे बढ़ाया। क्लासेन ने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 80 रनों की नावाद सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक ने 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 63 रन और हेड ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 24 गेंदों में 62 रन बनाए।

मुंबई ने जीता था टॉस

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उनके लिए बाद में पछताने वाला साबित हुआ, क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने इतिहास रच दिया।

पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 (25 गेंद) रनों की साझेदारी की। इसके बाद ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 68 (23 गेंद) रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।

मुंबई के गेंदबाजों की जमकर हुई कुटाई!

इसके बाद हेनरिक क्लासेन और एडन मार्करम ने  चौथे विकेट के लिए 116* (55) रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। मुंबई के बॉलर्स की हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने जमकर कुटाई की।

डेब्यू करने वाले क्वेना मफाका ने 4 ओवर में 16.50 की इकॉनमी से 66 रन लुटाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 46 रन खर्चे। उन्हें 1 विकेट भी मिला। गेराल्ड कोएत्जी ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 14.20 की इकॉनमी से 57 रन लुटाए। बुमराह ने 4 ओवर में 36 रन खर्चे, जबकि पीयूष चावला ने 17 की इकॉनमी से 34 रन लुटाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *