Lok Sabha Election 2024: झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, पूँछ के एक बूथ में रामलखन नाम का एक बुजुर्ग वोट डालने के लिए गया, जब वह बूथ के अंदर गया तो उसे पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, क्योंकि वह सरकारी खाते में मर चुका है।
क्या हैं पूरा मामला?
यह मामला पूँछ की बूथ सँख्या 34 का है, यहां के सुभाष इंटर कॉलेज में रामलखन का मतदान केंद्र है, अगर बुजुर्ग की मानें तो वह मतदान करने के लिए कई घंटों तक लाइन में खड़ा रहा, जब मतदान करने की बारी आई तो उसे वोट डालने नहीं दिया गया, उसे बताया गया कि मतदाता सूची में उसका नाम नहीं है, वह सरकारी कागज में मर चुका है, लेकिन वह जिंदा है, इसके बाद रामलखन अपनी आंखों में आंसू लेकर मतदान केंद्र से वापस आ गया,
सरकारी कागज में मर चुका है बुजुर्ग
मतदान ड्यूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी पंकज वर्मा ने कहा कि मतदाता सूची में नाम नहीं है, इसलिए वह वोट नहीं डाल सकता है, ऐसे में उस बुजुर्ग को वापस भेज दिया गया है। बुजुर्ग ने बताया कि पोलिंग बूथ पर उससे कहा गया कि तुम्हारा नाम नहीं है, तुम मर गए हो, बुजुर्ग ने दोबारा बात की तो उन्होंने कहा कि नाम की जगह मृत लिखा हुआ है, बाद में इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।
लेखक: रंजना कुमारी