नई दिल्ली।अभिनेता से नेता बने सुपरस्टार विजय ने राजनीति को सिनेमा का मैदान नहीं बल्कि युद्ध का मैदान बताया और अपनी नई पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के सदस्यों से ज़मीन पर सतर्क रहने का आह्वान किया.
चेन्नई में TVK के पहले राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजय ने कहा कि राजनीति कोई सिनेमा का मैदान नहीं है. यह एक युद्ध का मैदान है. अगर हम इसे गंभीरता से लेंगे तभी हम इस क्षेत्र में टिक सकते हैं और विरोधियों से निपट सकते हैं. हमें ज़मीन पर सतर्क रहने की ज़रूरत है.
विजय का पहला शो रहा हिट
50 वर्षीय विजय ने रैली में अपने संबोधन में कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य द्रविड़ राष्ट्रवाद और तमिल राष्ट्रवाद को अलग करना नहीं है. ये इस देश की दो आंखें हैं. हमें खुद को किसी एक पहचान तक सीमित नहीं रखना चाहिए. विजय ने बताया की उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष सामाजिक न्याय विचारधारा पर आधारित है.
DMK राजनीतिक विरोधी और BJP वैचारिक विरोधी
विजय ने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि एक परिवार राज्य को लूट रहा है. उन्होंने कहा मैंने राजनीति में शामिल होने के लिए अपना अभिनय करियर छोड़ दिया है. मैं यहां आपका विजय बनकर आया हूं और आप सभी पर भरोसा करता हूं. एक समूह है जो यह राग गा रहा है, जो राजनीति में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को लेबल कर रहा है और लोगों को धोखा दे रहा है. द्रविड़ मॉडल की आड़ में वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: LAC पर समझौते को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, कहा- चीन पर यकीन के लिए अभी लगेगा समय
विक्रवंडी में TVK के उद्घाटन सम्मेलन में अभिनेता और संस्थापक विजय ने डीएमके को राजनीतिक विरोधी और भाजपा को वैचारिक विरोधी बताया. उन्होंने धर्मनिरपेक्ष सामाजिक न्याय विचारधारा के प्रति टीवीके की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और महिला सशक्तिकरण, State Autonomy और Proportional Representation के लिए प्रमुख योजनाएं प्रस्तावित कीं. विजय ने भ्रष्टाचार और विभाजनकारी राजनीति के लिए डीएमके और भाजपा दोनों की आलोचना की.
उदयनिधि स्टालिन ने विजय को शुभकामनाएं दीं
रैली से पहले तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने विजय को शुभकामनाएं दीं. उदयनिधि स्टालिन ने कहा, मैं अपने प्रिय मित्र विजय को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.विजय राजनीति में कदम रखने वाले नवीनतम अभिनेता हैं.