मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को कोई भी सीट नहीं देने का मसला बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस के इस कदम पर अखिलेश यादव ने खुलकर नाराजगी जताई है. कांग्रेस और सपा के नेताओं में जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. अब खबर यह आ रही है कि राहुल गांधी ने अखिलेश यादव को मैसेज भिजवाया है.
दोनों पार्टियों के बीच कलह का सीधा नुकसान INDIA गठबंधन को पहुंच सकता है. दोनों पार्टियों में जारी तल्खियों को मिटाने के लिए राहुल गांधी ने अखिलेश को बात करने के लिए मैसेज भिजवाया है. राहुल का यह कदम अखिलेश के खुलकर नाराजगी जताने के बाद सामने आया है. इससे पहले सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था कि सपा प्रमुख यादव विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ परिवार के सदस्य हैं. परिवार के सदस्यों में थोड़ी-बहुत नाराजगी और खींचतान चलती रहती है.
बता दें कि मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को होने वाले चुनावों में कांग्रेस ने सपा के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी है. कांग्रसे के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए अखिलेश यादव ने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ भी ऐसा ही व्यवहार कर सकती है. अखिलेश यादव ने शनिवार को कांग्रेस से सवाल किया कि वह बताए कि सपा के साथ गठबंधन करेगी या नहीं. SP को कांग्रेस धोखे में न रखे क्योंकि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से लड़ने वाली पहली पार्टी सपा है और कांग्रेस को जब जरूरत होगी तब सपा ही उसके काम आएगी.
अखिलेश ने कहा कि मैं एक बात पूछता हूं कि अगर आपको गठबंधन नहीं करना था तो हमें इंडिया’ गठबंधन की बैठक में बुलाया ही क्यों था.
लेखक: इमरान अंसारी