India-Canada Tensions: पन्नू केस में जांच के लिए आज अमेरिका जाएगी भारतीय जांच समिति

Published

India-Canada Tensions: भारत-कनाडा के बीच तनाव दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, इसके पीछे कि वजह है कनाडा ने भारतीय राजनयिकों पर हारदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. इन सब के बीच अब भारत ने एक जांच कमेटी अमेरिका भेजने का फैसला किया है. ये कमेटी अमेरिका के उन दावों की जांच करेगी, जिसमें कथित तौर पर भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था.

14 अक्टूबर को अमेरिकी विदेश विभाग के एक बयान के अनुसार, ‘जांच समिति’ 15 अक्टूबर को वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेगी, ताकि मामले पर चर्चा की जा सके और अपडेट प्राप्त किए जा सके.

कनाडा के बाद अमेरिका ने लगाए भारत पर आरोप

बता दें, पिछले साल कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा निज्जर मामले में भारतीय अधिकारियों की संलिप्तता का आरोप लगाने के बाद अमेरिका की ओर से अमेरिकी धरती पर पन्नून की हत्या की नाकाम साजिश रचने के आरोप लगाए गए थे. इसके तुरंत बाद, अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) द्वारा एक बिना सील किए गए अभियोग में पन्नुन मामले में शामिल होने के संबंध में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता का नाम लिया गया था। गुप्ता को जून में अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था. अभियोजकों ने आरोप लगाया था कि गुप्ता एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ काम कर रहा था और न्यूयॉर्क शहर में पन्नुन को मारने के लिए एक हत्यारे को 1,00,000 डॉलर देने पर सहमत हुआ था.

बता दें, भारत में नामित आतंकवादी पन्नून प्रतिबंधित खालिस्तानी अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का नेता है और उसके पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है.