India vs New Zealand: महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11

Published
India vs New Zealand

नई दिल्ली। ICC Women’s T20 World Cup 2024 में आज भारत महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में भारतीय वुमेंस टीम का सामना न्यूजीलैंड वुमेंस टीम से होगा। दोनों टीमें (India vs New Zealand) इस मैच के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

India vs New Zealand में भारत का पलड़ा भारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खेले गए वॉर्म अप मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीम को शिकस्त दी थी। जबकि पिछले कुछ मैचों में कीवी टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। टीम को पिछले 10 टी20 मैचों में हार मिली है। वॉर्म अप मैच में भी टीम को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा।

कहां देख पाएंगे India vs New Zealand मुकाबला

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand) मैच शुक्रवार (4 अक्टूबर) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर किया जाएगा।

India vs New Zealand : दोनों टीमों का प्लेइंग 11

भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (W), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना। यास्तिका भाटिया, आशा शोभना

न्यूजीलैंड महिला टीम: सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (W), हन्ना रोवे, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, ली ताहुहु, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफ़ोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर

-गौतम कुमार