Indigo Booking System: इंडिगो एयरलाइंस का बुकिंग सिस्टम हुआ फेल, एयरपोर्ट पर लगी लंबी लाइन

Published
Indigo Booking System

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) से जुड़ी एक बड़ी खबर समाने आ रही रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी के बुकिंग सिस्टम में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुई है। इसके अलावा लोगों को टिकट बुकिंग में भी भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।

अभी भी डाउन चल रहा Indigo Booking System

इंडिगो एयरलाइंस के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार (5 अक्टूबर) को दोपहर 12 बजे से एयरलाइन की बुकिंग प्रभावित हुई। सीस्टम में यह तकनीकी गरबड़ी करीब 1 घंटे के बाद ठीक हो सका और 1.05 बजे पर इसका परिचालन फिर से शुरू सुचारू हुआ। हालांकि, कंपनी ने बताया कि Indigo Booking System अभी भी डाउन चल रहा है।

नेटवर्क स्लोडाउन से आई समस्या

Indigo Airlines के तरफ से इस संबंध में जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि कंपनी अपने नेटवर्क में अस्थायी सिस्टम स्लोडाउन का सामना कर रही हैं जिसके कारण कंपनी की वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हो रहा है।

-गौतम कुमार