कांग्रेस को बताया फर्जी तो पीएम मोदी पर भड़के जयराम रमेश, बता दिया नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री

Published
Congress retaliates on PM Modi's statement

Congress retaliates on PM Modi’s statement: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (1 नवंबर) की शाम कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का जिक्र कर कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे करती है. वहीं अब पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पलटवार (Congress retaliates on PM Modi’s statement) किया है. जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी गलती से भी सच नहीं बोलते हैं और वह कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं.

जयराम रमेश ने किया पलटवार

जयराम रमेश ने कहा, नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री का क्या कहना. उनका सही जवाब कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे मुख्यमंत्रियों ने दिया है. जिस व्यक्ति ने कभी गलती से भी सच नहीं बोला, वह कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं. आश्चर्य की बात है, जो व्यक्ति पिछले 10 सालों से जुमलेबाजी में लगे हुए हैं. उसकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है, वो आज कांग्रेस पार्टी को प्रवचन दे रहे हैं और कांग्रेस पार्टी की आलोचना कर रहे हैं, यह देखकर हंसी आती है.”

प्रियंका गांधी ने भी किया पलटवार

वहीं पीएम मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पलटवार किया, उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री जी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर जो आरोप लगाए हैं, वे सत्य से परे हैं. कांग्रेस पार्टी ने जिस राज्य में जनता से जो वादे किए, अगला चुनाव आने का इंतजार किए बिना, सरकार बनते ही उन्हें पूरा करने का काम शुरू किया है. चाहे कर्नाटक हो, तेलंगाना हो या हिमाचल प्रदेश, कांग्रेस की सरकारों वाले प्रदेशों में जनता का पैसा जनता की जेब में प्रतिदिन गारंटियों द्वारा डाला जा रहा है.

PM मोदी ने क्या कहा था?

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, कांग्रेस पार्टी को यह बात अब समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल या नामुमकिन है. वे लगातार प्रचार अभियान के दौरान लोगों से ऐसे वादे करते रहते हैं, जिन्हें वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे. अब, वे लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं.

झूठे वादों की संस्कृति से सावधान

उन्होंने आगे कहा, देश की जनता को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित झूठे वादों की संस्कृति से सावधान रहना होगा. हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को नकार दिया और एक ऐसी सरकार को प्राथमिकता दी जो स्थिर, प्रगतिोन्मुख और कार्योन्मुख है. पूरे भारत में यह अहसास बढ़ रहा है कि कांग्रेस को वोट देना अशासन, खराब अर्थव्यवस्था और बेशुमार लूट के लिए वोट देना है. भारत के लोग विकास और प्रगति चाहते हैं, न कि वही पुराने.

यह भी पढ़ें: गैर जिम्मेदाराना हरकतों से बदतर होंगे रिश्ते, शाह के मुद्दे पर भारत ने कनाडा को फिर चेताया