Jammu-Kashmir Assembly Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
अमित शाह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं आज पूरे देश को स्पष्ट करना चाहता हूं कि धारा 370 इतिहास बन चुकी है ये कभी नहीं लौट कर आ सकती और हम इसे आने भी नहीं देंगे। क्योंकि 370 ही वो कड़ी थी जो कश्मीर में युवाओं को हाथ में हथियार और पत्थर पकड़ाती थी और अलगाववाद की विचारधारा ही युवाओं को विकास की जगह आतंकवाद के रास्ते पर शिफ्ट करती थी।”
“जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और रहेगा”
अमित शाह ने कहा, “आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर का ये भूभाग बहुत महत्वपूर्ण रहा है और आजादी के समय से ही हमने इस भूभाग को हमेशा भारत के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयास किए। पंडित प्रेमनाथ डोगरा से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत तक ये पूरा संघर्ष पहले भारतीय जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी ने आगे बढ़ाया क्योंकि हमारी पार्टी मानती है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और रहेगा।”
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी हमला किया। अमित शाह ने कहा, एनसी (National Conference) का घोषणापत्र पढ़कर मुझे आश्चर्य हुआ कि कोई पार्टी इस तरह का घोषणापत्र कैसे जारी कर सकती है। लेकिन मै राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपके मौन धारण करने से कुछ नहीं होगा। क्या आप नेशनल कांफ्रेंस के घोषणापत्र में शामिल हैं या नहीं। मैं हां या ना में जवाब चाहता हूं।
जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा का संकल्प
- आतंकवाद और अलगाववाद का पूरा सफाया करके जम्मू कश्मीर को विकास और प्रगति में देश में सबसे अग्रणी बनाएंगे।
- मां सम्मान योजना के तहत हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को हर साल 18000 रुपये देंगे।
- उज्जवला लाभार्थियों को हर साल 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर।
- PPNDRY के तहत 5 लाख रोजगार।
- प्रगति शिक्षा योजना के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को यातायात संबंधी भत्ते के तौर पर 3 हजार रुपये सालाना।
- JKPSC- UPSC के जैसी परीक्षाओं के लिए 2 सालों के लिए 10 हजार रुपये की कोचिंग फीस।
- उच्चतर कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट-लैपटॉप उपलब्ध कराया जाएगा।
- जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए जम्मू में क्षेत्रीय विकास बोर्ड का गठन।
- जम्मू, डल झील, और कश्मीर में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।
- नए उद्योग लगाए जाएंगे, जिनसे रोजगार पैदा होंगे।
यह भी पढ़ें: Vinesh- Bajrang Joins Congress: विनेश ने बताया कांग्रेस में ही क्यों हुए शामिल?