Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में मतदान संपन्न अब मतगणना का इंतजार, तीन चरणों में 90 सीटों पर वोटिंग

Published
Jammu Kashmir Election

नई दिल्ली। करीब एक दशक बाद जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा(Jammu Kashmir Election) चुनाव खत्म हो गए। मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक तीसरे चरण के लिए मतदान किए गए। इस दौरान सबसे ज्यादा उधमपुर में 72.91% जबकि सबसे कम बारामूला में 55.73% वोटिंग हुई। चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार 7.30 बजे हुए अपडेट के अनुसार 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर 65.65% वोटिंग हुई।

3 चरणों में खत्म हुए विधानसभा चुनाव

इस बार प्रदेश के सभी 90 सीटों पर तीन चरण में चुनाव हुए। पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों पर 61.38% वोटिंग हुई,दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों 57.31% वोटिंग हुई, इसके बाद आखिरी और तीसरे चरण में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर 65.65% वोटिंग हुई।

Jammu Kashmir Election : 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

3 चरणों में हुई वोटिंग(Jammu Kashmir Election ) की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। जिसके बाद राज्य में हुए चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में आम चुनावों की घोषणा की थी। जिसके बाद राज्य में 3 चरणों में मतदान हुए। पहले चरण के लिए 18 सितंबर को, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को और आखिरी चरण और तीसरे चरण के लिए आज 1 अक्टूबर को मतदान हुए।

-गौतम कुमार