‘आतंकवादियों को मारने की बजाय…, जानें फारूक अब्दुल्ला ने बडगाम आतंकी हमले में किस बात पर जताया शक?

Published
Budgam Terrorist Attack

Budgam Terrorist Attack: नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार (2 नवंबर) को यह सुझाव दिया कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए आतंकवादियों को मारने की बजाय पकड़ना चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पकड़े गए आतंकवादियों से पूछताछ से इन हमलों को अंजाम देने वाली व्यापक नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.

बडगाम आतंकी हमले की जांच की भी मांग

फारूक अब्दुल्ला ने बडगाम आतंकी हमले की जांच की भी मांग की. उन्होंने कहा कि संदेह है कि यह उन लोगों द्वारा किया गया है जो जम्मू-कश्मीर में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने में लगे हुए थे. ये पहले क्यों नहीं हो रहा था?… यह सब एक संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.”

शरद पवार ने दी प्रतिक्रिया

उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को फारूक अब्दुल्ला के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए.

शरद पवार ने कहा, फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर की सबसे बड़ी शख्सियत हैं. उन्होंने अपना जीवन जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा में बिताया. मुझे उनकी ईमानदारी और निष्ठा पर कोई संदेह नहीं है. यदि कोई नेता इस तरह का बयान दे रहा है तो केंद्र सरकार, खास कर गृह मंत्रालय को इसे गंभीरता से लेने की जरुरत है और इस पर काम करने की आवश्यकता है.

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष ने उठाए सवाल

वहीं जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि, फारूक अब्दुल्ला इस बात को जानते हैं कि ये आतंकवाद पाकिस्तान से आ रहा है. ये जगजाहिर बात है. इसमें किस बात की छानबीन करनी है?

उन्होंने कहा, वे खुद जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में जो आतंकवादी हमले हो रहे हैं. इसमें पाकिस्तान और आतंकी संगठन शामिल हैं. हम सबको मिलकर हमारी सेना, पुलिस और सुरक्षा बलों का साथ देना चाहिए. जो इंसानियत के दुश्मन हैं, उनके खिलाफ एकजुट होकर हमें जंग लड़नी होगी. फारूक अब्दुल्ला को सीधा-सीधा कहना पड़ेगा कि इसमें(बडगाम हमले में) पाकिस्तान शामिल है.

यह भी पढ़ें: शाइना एनसी को ‘इम्पोर्टेड माल’ कहने पर अरविंद सावंत ने मांगी माफी, कहा- ‘मेरा कोई इरादा नहीं था’