Madhya pradesh news: प्रतिस्पर्धा के इस दौर में किशोरों और बच्चों में आत्महत्या की प्रवृति तेजी से बढ़ती जा रही है, खासकर बोर्ड परिक्षा के दिनों में ऐसी घटनाएं काफी देखने को मिलती है। ऐसी ही एक हृदय विदारक घटना मध्य प्रदेश में देखने को मिली है।
दरअसल, मंदसौर जिले के गरोठ में 10वीं बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होने से महज कुछ घंटो पहले एक 15 वर्षीय बालिका ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। बता दें कि बालिका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमे उसने आत्महत्या का कारण परीक्षा मे फेल होने का डर और मोटापे को लेकर लोगों द्वारा चिड़ाना बताया है। वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा है।
जानकारी के मुताबिक बोलिया रोड निवासी अक्षीका पिता श्यामलाल भगत जाति खाती उम्र 15 वर्ष ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव अस्पताल लाकर शव परीक्षण कराकर परिजनों के सुपुर्द किया है।