Maharashtra News: मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

Published
Maharashtra News

Maharashtra News: मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागरिकों को ले जा रही एसटी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस सड़क से नीचे 30-40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें,मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सरकार ने मानगांव , महाड, पोलादपूर तालुका और गोरेगांव से मांझरोना मार्ग पर मानगांव तालुका से महिला एवं नागरिकों को लाने के लिए एक विशेष एसटी बस की व्यवस्था की थी। बस मांझरोना गांव से कार्यक्रम स्थल तक जा ही रही थी कि बस का ब्रेक फेल हो गया जिसके बाद बस सड़क से नीचे 30-40 फीट गहरी खाई मी जा गिरी।

बस में 30 यात्री सवार थे। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई, लेकिन गनीमत रही की ड्राइवर समेत सभी सुरक्षित हैं। बता दें, मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना का सरकारी कार्यक्रम आज रायगढ़ जिले के मानगाव में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत दोनों उपमुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए।