Terrorist attack in Kupwara: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई; घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी ढेर

Published

Terrorist attack in Kupwara: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

इस अभियान की शुरुआत उस समय हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने मिलकर शुक्रवार (4 अक्टूबर) को सर्च ऑपरेशन चलाया था। लेकिन जैसे ही संदिग्ध गतिविधियों का पता चला, आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

किश्तवाड़ में भी मुठभेड़

इसी दिन जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के चटरू गांव में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था।

बारूदी सुरंग विस्फोट में घायल जवान

कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास शुक्रवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ था, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए। दोनों जवानों को ड्रगमुल्ला स्थित सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सेना की सिख रेजिमेंट का एक दल LOC पर गश्त कर रहा था जब यह घटना घटी।