मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, ‘आप’ को लगा झटका…

Published

Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी घोटाला केस (Delhi Liquor Scam) में गिरफ्तार उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिया इस्तीफा, साथ ही और मंत्री सत्येंद्र जैन भी राज्य मंत्रिमंडल में अपने पदों से इस्तीफा दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

सुप्रीम कोर्ट से भी मिली निराशा

मंगलवार को सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन चीफ जस्टिस्स डीवाई चंद्रचूड़ ने सख्त रुख आपनाते हुए, आप से पूछा कि सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए। पहले हाई कोर्ट जाइए। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस याचिका में सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच के तरीके को चुनौती दी थी।

5 दिन की CBI रिमांड पर हैं सिसोदिया

आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर सोमवार से 5 दिन के लिए रिमांड पर हैं। सीबीआई ने कोर्ट से ये कहते हुए, 5 दिनों की रिमांड मांगी थी कि सिसोदिया के कहने पर कमीशन को 5 करोड़ से बढ़ाकर 12 करोड़ रुपये किया गया था। पूछताछ के लिए अभी और समय चाहिए।

पूछताछ के बाद सीबीआई ने किया था गिरफ्तार

सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। सोमवार को शराब नीति मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। जिसके बाद मंगलवार को सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा तो खटखटाया, लेकिन सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मील पाई।

जिसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से खबर आई की सिसोदियो और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *