नंगल फ्लाईओवर का काम हुआ पूरा, देर रात तक मौजूद रहे हरजोत सिंह बैंस

Published

नंगल/पंजाब: नंगल में बनने वाले बहुकरोड़ी फ्लाईओवर के चलते नंगल में अक्सर ही जाम की स्थिति बनी रहती है। क्योंकि हिमाचल से जाने वाले और हिमाचल से आने वाले लोगों को इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है जबसे फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हुआ है इसके निर्माण में देरी के चलते ही अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और नंगल में व्यापार भी कम हो चुका है यहां तक कि लोगों की तरफ से संघर्ष भी किया गया है कि इसका निर्माण जल्द ही शुरू किया जाए।

पिछली सरकार के समय शुरू हुआ था काम

पिछली सरकार के समय शुरू हुआ यह फ्लाईओवर अब आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से पूरा किया जा रहा है रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरने वाले इस फ्लाईओवर को रेलवे की अनुमति के चलते पूरा किया जा सकता था जिसे देरी का कारण बताया जा रहा है।

हरजोत बैंस ने फ्लाईओवर पर दिया ज्यादा ध्यान

हल्का विधायक हरजोत सिंह बैंस ने पर्सनल ध्यान देते हुए इस फ्लाईओवर को 31 जुलाई तक पूरा करने का वादा किया था जो उन्होंने आखिरी सलेब डालकर निभाया है। शाम से लेकर रात तक हल्का विधायक अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और अपनी देखरेख में सारी सलेब का काम पूरा करवाया।  जिसके चलते जल्द ही राहत की खबर लोगों को मिल सकती है।

हरजोत सिंह ने डाली अंतिम स्लैब

कैबिनेट मंत्री सरदार हरजोत सिंह बैंस फ्लाईओवर के काम में तेजी लाने के लिए निर्माण कंपनी और विभाग के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। वहीं साप्ताहिक बैठकों के दौरान निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की जा रही थी। जिसके मद्देनजर आज कार्य में तेजी लाते हुए अंतिम स्लैब भी बिछा दिया गया।

रिपोर्ट: अमन भामरा

लेखक: विशाल राणा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *