गौतमबुद्ध नगर/उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने हिंडन नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों का किया दौरा साथ ही बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों से उनका हालचाल जाना और उनके साथ संवाद कर उनको सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कौन-कौन से क्षेत्र हुए हैं प्रभावित
सेक्टर 63 थाना क्षेत्र अंतर्गत छिजारसी कॉलोनी,चोटपुर, बबीता विहार कॉलोनी, 25 फुटा बुध विहार में पानी भर जाने से पहले ही पुलिस ने लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर साथ ही पुलिस और प्रशासन लोगों द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों को रोकने के लिए बरात घर और स्कूलों में उनके रुकने की उचित व्यवस्था कराई गई।
पुलिस कमिश्नर ने बच्चों को दी हिम्मत
पुलिस कमिश्नर द्वारा लोगों से वार्ता करते हुए उनका हालचाल जाना गया इसी दौरान कमिश्नर ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि पानी को देखर घवराना नहीं है हिम्मत से काम लेना है और ऐसा मौका दोबारा नहीं आएगा इसलिए आप पानी में खूब नाव चलाइये। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक स्थिति नियंत्रित नहीं हो जाती तब तक धैर्य और बनाए रखें।