हाई प्रोफाइल केस में कुख्यात क्रिमिनल गिरफ्तार

Published

गोपालगंज/बिहार: गोपालगंज पुलिस को हाई प्रोफाइल केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी मनीष यादव और सद्दाम नट गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने मौके से दो देसी लोडेड पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में यूपी के देवरिया का कुख्यात राज कुमार राजभर भी शामिल है. राजभर एक शार्प शूटर है जिसपर कई केस चल रहे हैं. राज कुमार राजभर पर बिहार और यूपी के कई थाना क्षेत्रों में हत्या, अपहरण, डकैती, लूट और रंगदारी के मामले में दर्ज हैं.

एसपी ने अपराधियों को दी हिदायत

गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 31 मई को बालाहाता बाजार में जनरल स्टोर के दुकानदार बुलेट यादव के ऊपर सरेआम फायरिंग की गई थी. फायरिंग की वारदात के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ उचकागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस गोली कांड को लेकर हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी को इस केस में सफलता मिली. इसके अलावा पुलिस ने कहा कि वो कार्रवाई को आगे भी जारी रखेंगे.

रिपोर्ट: सुशील श्रीवास्तव

लेखक: आदित्य झा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *