करौली/राजस्थान: भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतिक रक्षा बंधन का त्योहार पूरे भारत में आज मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के दिन एक भाई अपनी बहन से उसकी रक्षा का वादा करता है, साथ ही, उसके कुछ उपहार भी देता है. आप अगर चाहें तो अपनी बहन को रक्षा बंधन पर ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जो उसे आर्थिक रुप से सुरक्षित करेगा.
हाल के दिनों में गिफ्ट के रुप में एफडी, बीमा, या अन्य निवेश पत्र गिफ्ट करने का चलन काफी बढ़ा है. लेकिन इसी बीच करौली में एक भाई ने अपनी दो बहनों को चांद पर जमीन खरीद कर गिफ्ट की है.
डेढ़ महीने पहले इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी को किया था आवेदन
तरुण अग्रवाल ने डेढ़ माह पहले अमेरिका में इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी में चांद पर जमीन खरीदने के लिए आवेदन किया था, तरुण अग्रवाल ने रक्षाबंधन से पहले जमीन लेने की शर्त रखी थी. जिसके मुताबिक कंपनी ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही चांद पर जमीन खरीदने का पंजीयन और नक्शा तरुण को दे दिया. जिसके बाद रक्षाबंधन के दिन तरुण ने अपनी बहनों को रक्षाबंधन पर खास और अनोखा गिफ्ट दिया और ये बहनों के लिए बहुत ख़ुशी की बात है.
रक्षाबंधन पर बहनों को भेंट करने के बाद बहन काफी खुश है, बहनों का कहना है कि यह हमारे लिए खास और अनोखा उपहार है. चांद पर हम जाएं या ना जाएं लेकिन एक यादगार और अनोखा उपहार भाई ने हमें दिया है. जो हमेशा याद रहेगा. हमें केवल इतना याद रहेगा कि चांद पर हमारी जमीन है. परिवार के सभी लोग इस अनोखी उपहार से बेहद खुश हैं.
बहन प्रियंका कहती है कि हमें नहीं मालूम कि हम कभी चांद पर जा पाएंगे और यह भी पता नहीं की चांद पर जीवन है या नहीं लेकिन भाई द्वारा दिए गए इस यादगार उपहार को हम कभी भूल नहीं पाएंगे. पृथ्वी पर रहते हुए यह हमेशा याद रहेगा कि हमारी चांद पर जमीन है.