COURAGE AWARDS 2023: इस रक्षाबंधन पर बहने अपने भाई को बांधे नशामुक्त राखी- कौशल किशोर

Published

डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर/नई दिल्ली: आज के इस कार्यक्रम में मौजूद सभी अतितियों का मैं स्वागत करता हूं। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने न्यूज इंडिया के इस खास कार्यक्रम COURAGE AWARDS 2023 की सराहना की। न्यूज इंडिया के मंच से कौशल किशोर ने देश वासियों और खासकर देश के युवाओं से अपील की कि आप जितना हो सकें नशे से दूर रहें। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि कैसे सरकार की ओर से देश को नशे से बचाने का काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि हमारे देश में सबसे ज्यादा मौते नशे से हो रही हैं। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने देश की बहनों से एक अपील करते हुए कहा कि, “इस रक्षा बंधन में जब आप अपने भाईयों को राखी बांधने जाएं, तो राखी बंधते समय एक संकल्प लेना कि आप कभी नशा नहीं करेंगे और मेरी रक्षा तभी होगी, जब आप नशा नहीं करोगे। मैं आज नशामुक्त राखी बांध रही हूं।”

कौशल किशोर ने देश के युवाओं से आग्रह किया कि, आप सभी को देश को नशामुक्त बनाना है। देश की नई पीड़ी को आगे आकर ये संकल्प लेना है और साथ ही उन लोगों को समझाना है, जो नशा करते हैं। ऐसे लोगों के अंदर नशे के खिलाफ डर पैदा करें।

नशे के कारण मैं अपना बेटा खो चुका हूं- कौशल किशोर

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने भावुक होते हुए कहा कि, “मैं नहीं चाहता हूं कि कोई नशे के कारण अपने बेटे, भाई, पति और पिता को खोए। क्योंकि मैं नशे के कारण अपने बेटे को खो चुका हूं।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *