नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) इस बार 25 दिनों का होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संसद का शीतकालीन 25 नवंबर से शुरू होगा जो 20 दिसंबर तक चलेगा. मिली जानकारी के अनुसार संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सत्र के दौरान 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर संयुक्त सत्र का आयोजन किया जाएगा
Parliament Winter Session : इन विधेयकों पर होगी चर्चा
Parliament Winter Session के दौरान कई अहम विधेयकों पर चर्चा की जाएगी, जिस पर हंगामे होने का भी असार है. 25 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक जैसे कई अहम बिलों पर चर्चा होगी.
शीतकालीन सत्र में हंगामा होने के आसार
वन नेशन-वन इलेक्शन पर पूर्व राष्ट्रपति के अध्यक्षता वाली समिति के रिपोर्ट को कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद यह शीतकालीन सत्र में पेश होगा. लेकिन वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर विपक्ष का मत सरकार से अलग है और विपक्ष वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक को मोदी सरकार की मह्तवाकंक्षा बता रही है और देश में एक साथ चुनाव के पक्ष में नहीं हैं. इसलिए शीतकालीन सत्र में इस बिल को लेकर हंगामा होने के आसार है. वहीं वक्फ विधेयक बिल पर सदन में भारी हंगामा होने के आसार है.
ये भी पढ़ें : गैर जिम्मेदाराना हरकतों से बदतर होंगे रिश्ते, शाह के मुद्दे पर भारत ने कनाडा को फिर चेताया
संसद के शीतकालीन सत्र में जेपीसी वक्फ विधेयक पर गठित अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है. वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि बिल को शीतकालीन सत्र के दौरान पारित किया जाएगा.