J&K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पुरुषों से अधिक रही महिलाओं की हिस्सेदारी! तीनों चरणों में हुआ 63.88% मतदान

Published

J&K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में तीनों चरणों में हुए चुनाव में कुल मिलाकर 63.88% मतदान हुआ है। खास बात यह है कि तीसरे चरण में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा। जबकि कुल मतदान की बात करें, तो तीनों चरणों में पुरूषों ने 64.68% मतदान किया।

लिंग के आधार पर मतदाता मतदान के आंकड़े नीचे दिए गए हैं:

चुनाव आयोग (ECI) की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे चरण में 69.69% मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं का प्रतिशत 70.02% रहा, जबकि पुरुषों का मतदान 69.37% था। इस चरण में ट्रांसजेंडर समुदाय का मतदान प्रतिशत 43.86% रहा।

वहीं, सभी चरणों में कुल मिलाकर पुरुषों का मतदान 64.68% और महिलाओं का 64.34% रहा। ट्रांसजेंडर समुदाय का मतदान 38.24% दर्ज किया गया, जो कुल मिलाकर 63.88% मतदान का हिस्सा बना।

चुनाव आयोग की ओर से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान केंद्रों पर विधानसभावार और लिंगवार मतदाता मतदान आंकड़ों को जारी किया गया है।

मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने अपने Voter Turnout App के जरिए हर दो घंटे में जानकारी उपलब्ध कराई। CEO जेके ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी मतदान दल सुरक्षित लौट आए हैं और उम्मीदवारों/उनके अधिकृत एजेंटों की मौजूदगी में जांच पूरी हो गई है।