नई दिल्ली: पिछले करीब 4 महीने से पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए आज का दिन खास है। क्योंकि आज देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में सीधे 2 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में आज एक सरकारी कार्यक्रम में किसानों के लिए लाभकारी इस स्कीम के तहत ये किस्त जारी की। इस 14वीं किस्त के जरिए किसानों को 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं। अगर आप किसान हैं और अभीतक आपके खाते में 14वीं किस्त नहीं आई है तो आप आसानी से चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें चेक
- पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल – https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
- ‘फॉर्मर कॉर्नर’ के अंतर्गत और ‘बेनेफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें
- ‘गेट स्टैट्स’ टैब पर क्लिक करें. इसके बाद लेटेस्ट अमाउंट सबमिट होने की डिटेल्स दिख जाएंगी
पीएम किसान सम्मान नीधि की सूची में ऐसे करें नाम चेक
पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद ‘किसान कॉर्नर’ के तहत ‘लाभार्थी सूची’ पर क्लिक करें या फिर बेनेफिशियरी लिस्ट में क्लिक करें। जिसके बाद आपको अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव का नाम चयन करना होगा। इसके बाद ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ टैब पर क्लिक करें।
अब आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी। अब इस सूची में आप अपना नाम देख सकते हैं। इस सूची में आपका नाम दर्ज होने के लिए आपके खाते की ईकेवाइसी कंप्लीट होनी जरूरी है। अगर ऐसा है तो पीएम किसान की 14वीं किस्त आपके खाते में जरूरी आनी चाहिए।
ऐसे करे ई-केवाईसी
- लाभार्थी ऑफिशियल किसान पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर pmkisan.gov.in पर जाएं
- अब वेबसाइट के दाहिनी ओर eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें
- आधार नबंर डालें और कैप्चा कोड भरने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें
- आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक हो उसे दर्ज करें
- मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर को दिए गए खाली कॉलम में दर्ज करें
- इसके साथ ही पीएम किसान खाता का सत्यापन eKYC के जरिए पूरा हो जाएगा