PM मोदी की 16 अप्रैल को ताबड़तोड़ रैलियां, बिहार के साथ पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री के निशाने पर होगा विपक्ष!

Published
Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

PM Modi Schedule for 16 April: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं का दिल जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वहीं ऐसे में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के साथ पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं।

बिहार दौरे पर PM मोदी
बता दें पीएम मोदी 16 अप्रैल यानी आज बिहार के गया और पूर्णिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सुबह 10:00 बजे पीएम मोदी गया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गया में पीएम मोदी एनडीए के प्रत्याशी और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगेंगे। उसके बाद 12:30 बजे पीएम मोदी पूर्णिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पूर्णिया में पीएम मोदी एनडीए के प्रत्याशी और जेडीयू नेता संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगेंगे.

पश्चिम बंगाल में PM मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां
बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बालुरघाट पहुंचेंगे। जहां पीएम 2:30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बालुरघाट में पीएम मोदी बीजेपी के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं इसके बाद पीएम पश्चिम बंगाल के रायगंज पहुंचेंगे। जहां वो बीजेपी प्रत्याशी कार्तिक चंद्र पाल के समर्थन में 4:15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

लेखक- प्रियंका लाल