उत्तर प्रदेश: चित्रकूट जनपद में बकरी चराने गई किशोरी का नाले किनारे शव मिलने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा कर दिया है. मामला मऊ थाना क्षेत्र के तिलौली गाँव का है.
जहां 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे 16 वर्षीय किशोरी बकरी चराने के लिए गई हुई थी. जो काफी समय बीत जाने के बाद जब किशोरी घर नहीं पहुंची, तो उसके परिजन ने उसकी खोजबीन करना शुरू कर दिया. लेकिन, किशोरी का कहीं सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजन किशोरी को लगातार ढूंढते रहे, तभी रात 2 बजे ग्रामीणों को गाँव से कुछ दूरी नाले किनारे बने एक गड्डे में किशोरी का पड़ा हुआ शव मिला था. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच करना शुरू कर दिया था.
जिस पर मऊ थाना और SOG पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने बताया है कि तिलौली गांव में एक 16 वर्षीय युवती की हत्या करके शव भूरा नाला नदी किनारे पाया गया है. उसके परिवार वालों द्वारा सूचना दी गई. जिसका संज्ञान लेते हुए तुरंत इस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था. जो घटना के खुलासा के लिए थाना मऊ की पुलिस टीम CO के नेतृत्व में और SOG की टीम कार्यरत थी और एक ही दिन के अंदर-अंदर इन्होंने बेहतरीन खुलासा किया है. एक अभियुक्त चंद्रेश उर्फ भईवा जो कि लगभग 28 वर्ष का जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी उस दिन वहीं मौके पर था और अपने जानवरों को चरा रहा था. उस लड़की को थोड़ा अकेला देखकर उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. लड़की बहुत मजबूत थी, उसने इस चीज का विरोध किया और कहा कि वह अपने भाइयों और पिता को बता देगी कि तुम क्या कर रहे हो.
यह सुनकर उसने इसको धक्का दे दिया. जिससे वहां खुदी हुई एक गड्ढे में युवती गिर गई. जिससे उसके सर पर चोट आ गई और आरोपी ने गड्ढे में उतरकर लड़की का गला घोट दिया और लड़की के लोवर से नाड़ा निकाल कर उसके गले को कसके दबा दिया. जिससे लड़की की मृत्यु हो गई. जिसका शव रात्रि 2 बजे परिजनों को मिला था. इसी क्रम में इसको गिरफ्तार कर लिया गया है और उसको जेल भेजा जा रहा है और हमारा यह अथक प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक ट्रायल के माध्यम से इसको सजा दिलाई जाए.
लेखक: इमरान अंसारी