Rahul Gandhi J&K Visit: राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में 2 चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित, जानें- शेड्यूल

Published
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

Rahul Gandhi J&K Visit: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हो चुका है। केंद्र शासित प्रदेश में अभी 2 चरणों के मतदान होने बाकी हैं। जिसके लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर जनता का दिल जीतने में जुटी हुईं हैं। वहीं, आज लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी की चुनावी रैलियों का शेड्यूल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में दोपहर 12:30 बजे पूंछ के सुरनकोट में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें, सुरनकोट में राहुल गांधी जनता से कांग्रेस-एनसी गठबंधन के उम्मीदवार शाहनवाज चौधरी के संमर्थन में वोटों की अपील करेंगे।

इसके बाद वह श्रीनगर जाएंगे। श्रीनगर के सेंट्रल शाल्टेंग में राहुल गांधी दोपहर 2:10 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी श्रीनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।