विदिशा/मध्य प्रदेश: देशभर में बारिश ने कहर बरपाया है। गंजबासौदा के बरेठ रोड भारत माता कॉन्वेंट स्कूल के पास बनी नगर पालिका की दुकान बारिश का पानी घुस गया। दुकानदार जब सुबह दुकान पहुंचे तो देखा की दुकानों के अंदर पानी भरा हुआ है और लाखों का समान बारिश की भेट चढ़ गया।
बता दें, कुछ समय पहले रोड चौड़ीकरण का काम हुआ था, जिसके अंतर्गत रोड तो चौड़ी कर दी गई लेकिन नालियों का निर्माण नहीं कराया गया। बुधवार को हुई तेज बारिश में नाली ना होने की वजह से रोड पर गिरने वाला पानी दुकानों में भर गया। बारिश की वजह से दुकानदारी का काफी नुकसान हुआ है।
व्यापारी निमेश चौरसिया ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है। दुकानदारों ने बताया कि नगरपालिका ने जेसीबी भेजी लेकिन नाली बनाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। बारिश की मार झेल रहे व्यापारियों ने कहा है कि अगर नाली का निर्माण नहीं किया गया तो चक्का जाम करेंगे और जरूरत पड़ी तो ज्ञापन देंगे।
रिपोर्ट: ठाकुर सिंह रघुवंशी
लेखक: रोहन मिश्रा