Rajasthan News: भिवाड़ी जिला पुलिस की साइबर सेल में तैनात सात पुलिसकर्मी पिछले कुछ दिनों से जिला कप्तान की लोकेशन निकाल रहे थे। एसपी भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्रेयी को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस मुख्यालय में सीनियर ऑफिसर को इस की जानकारी दी।
सात पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीर मानते हुए एसपी को एक्शन करने के लिए कहा, जिस पर एसपी ने भिवाड़ी साइबर सेल में तैनात इंचार्ज सहित सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इन सभी सातों पुलिसकर्मियों की इस के पीछे के कारणों की जांच एक आरपीएस अधिकारी को दी हैं। वहीं, इस केस पर पुलिस मुख्यालय भी नजर बनाए हुए हैं।
मामले की जांच जारी
एक सीनियर आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की हरकत साइबर सेल में तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई अपराध की श्रेणी में आता है। वहीं, मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Jaipur News: निर्दलीय विधायक और पूर्व PWD मंत्री यूनुस खान ने CM को जनेऊ उतरवाने को लेकर लिखा एक मार्मिक पत्र