हार के बाद जम्मू-कश्मीर में BJP का बड़ा फैसला,अध्यक्ष पद से हटाए गए रवींद्र रैना, सत शर्मा को दी जिम्मेदारी

Published
Jammu and Kashmir News

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में हार के बाद बीजेपी ने केंद्र शासित प्रदेश में बड़ा बदलाव किया है. पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना को उनके पद से हटा दिया है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. वहीं, रवींद्र रैना को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया है.

नौशेरा से चुनाव हारने के बाद रैना ने दिया था इस्तीफा!

सूत्रों के मुताबिक, नौशेरा विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद रवींद्र रैना ने अपने पद से इस्तीफा दिया. जिसके बाद पार्टी ने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था। लेकिन अब रविवार (3 नवंबर) को बीजेपी ने औपचारिक घोषणा करते हुए रवींद्र रैना को उनके पद से हटा दिया है, और सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. ऐसे में अब सत शर्मा प्रदेश में बीजेपी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभाएंगे.