महाराष्ट्र में चुनाव से पहले तीखी बयानबाजी, सुनील राउत के खिलाफ FIR दर्ज, बकरी से की महिला उम्मीदवार की तुलना

Published
FIR Against Sunil Raut

FIR Against Sunil Raut: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. एक ओर जहां सभी पार्टियां चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं, तो वहीं दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला दिन ब दिन तीखा होता जा रहा है. इन सब के बीच सांसद संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत को महिला उम्मीदवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. जिसके बाद शिवसेना यूबीटी के नेता सुनील राउत के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से समझते हैं.

क्या है पूरा मामला?

बता दें, शिवसेना यूबीटी के नेता सुनील राउत ने एकनाथ शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार सुवर्णा करंजे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. सुनील राउत ने टिप्पणी करते हुए सुवर्णा करंजे को ‘बली का बकरा’ बताया और कहा कि उनका वध 20 नवंबर को किया जाना चाहिए. जिसके बाद सुवर्णा करंजे द्वारा सुनील राउत के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुनील राउत के खिलाफ मामला (FIR Against Sunil Raut) दर्ज किया. जानकारी के अनुसार, सुनील राउत के खिलाफ बीएनएस की धारा 79, 351 (2) और 356 (2) के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है.