नई दिल्ली: सर्दी बढ़ते ही यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण हादसो में बढ़ोतरी देखी जाती है, ऐसे में हादसों को रोकने के लिए यमुना प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लेते हुए एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति कम करने का फैसला किया गया है, ताकि आने वाले दिनों में यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों के रफ्तार में कमी आ जायेगी।
14 दिसंबर की रात 12 बजे से बदल जाएंगे नियम
यमुना प्राधिकरण के द्वारा जल्द ही वाहनों के रफ्तार को कम करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 दिसंबर 2023 से लेकर 15 फरवरी 2024 तक हल्के और भारी वाहनों की गति में कमी की जाएगी, ताकि एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों पर लगाम लगाई जा सके।
कोहरे के कारण कोई हादसा न हो इसलिए बदले जाएंगे नियम!
बता दे की यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा के परी चौक से लेकर आगरा तक 165 किलोमीटर का लंबा एक्सप्रेसवे है। ये एक्सप्रेसवे नोएडा और दिल्ली को पश्चिमी उत्तरप्रदेश से जोड़ता है। ऐसे में अलीगढ़, मथुरा,आगरा, एटा, मैनपुरी जाने के लिए इस एक्सप्रेसवे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, पूर्वांचल और लखनऊ के तरफ जाने वाले लोग भी इसी एक्सप्रेसवे के जरिए लखनऊ एक्सप्रेसवे तक जाते हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से ये एक्सप्रेसवे बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण हादसे भी लगातार बढ़ रहे हैं और लोग अपनी जान गवा रहे हैं। खासकर सर्दियों में कोहरे के कारण हादसों की संख्या और बढ़ोतरी हो जाती है । इन्हीं हादसों को रोकने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर सर्दियों में वाहनों की गति सीमा को कम करने का फैसला किया गया है ।
हल्के वाहनों की रफ्तार 80 और भारी की 60 किमी प्रति घंटा होगी
यमुना एक्सप्रेसवे के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर हल्के वाहनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा है ,जिसको 15 दिसम्बर से सर्दियों में कोहरे के चलते घटकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा किया जाएगा ।वहीं भारी वाहनों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिसको कम करते हुए 60 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित किया जाएगा। वाहनों की रफ्तार में कमी आने के चलते यहां पर हादसों में कमी आएगी और लोगों को अपनी जान नहीं जवानी पड़ेगी।
टोल प्लाजा पर यात्रियों को पिलाई जाएगी चाय!
उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट भी कराया जाएगा और पम्पलेट भी बांटे जाएंगे । इसके अलावा किसी को नींद की झपकी ना आए उसके चलते टोल प्लाजा पर इन लोगों को चाय भी पिलाई जाती है। सर्दियों में कोहरे के चलते सड़क हादसे कम हो उसी को लेकर ऐतिहात के तौर पर यह कदम उठाए जाते हैं।