‘500 साल बाद आया ऐसा मौका’, श्रीराम के भव्य मंदिर में पहली दीवाली पर बोले पीएम मोदी

Published

अयोध्या नगरी इस बार दीवाली के जश्न में डूबी है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम के भव्य मंदिर में पहली दीवाली मनाए जाने को ऐतिहासिक क्षण बताया. बुधवार (30 अक्तूबर) को पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “500 वर्षों के बाद यह पावन घड़ी आई है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर दिवाली मना रहे हैं. यह अवसर रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और तपस्या का परिणाम है, और हमें इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. जय सियाराम!”

दीपोत्सव में अयोध्या की अद्भुत छटा

पीएम मोदी ने अयोध्यावासियों को दीपोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि अयोध्या नगरी लाखों दीयों की रोशनी से सज गई है, और राम लला की जन्मस्थली की यह छटा अद्वितीय है. उन्होंने आशा जताई कि यह प्रकाशपुंज देशवासियों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा. पीएम मोदी ने कामना की कि भगवान श्रीराम सभी को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें.

2024 की दीवाली का महत्व

जनवरी 2024 में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के बाद यह पहला दीपोत्सव है. सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद मंदिर का निर्माण पूरा हुआ, जिससे यह दीवाली न केवल धार्मिक बल्कि ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण बन गई है.