Terrorist Attack in Pakistan: पाकिस्तान में आतंकियों ने गाड़ियां रोकीं… जाति पूछी, फिर 23 लोगों को मार दी गोली

Published
Terrorist Attack in Pakistan
Terrorist Attack in Pakistan

Terrorist Attack in Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने 23 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में सोमवार को बंदूकधारियों ने 23 लोगों को जबरन उनके वाहनों से उतारकर गोली मार दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों (Terrorist Attack in Pakistan) ने बलूचिस्तान प्रांत के मूसाखेल जिले में कई बसों, ट्रकों और वैन को रोका, आतंकियों ने पहले लोगों की जातीय पहचान की और फिर गोली मार दी। वहीं, इस घटना में 5 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है।

पंजाब से आए लोगों की पहचान कर मारी गोली

मूसाखेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि पंजाब को बलूचिस्तान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर आतंकवादियों ने पहले कई बसों, ट्रकों और वैनों को रोका। इस दौरान उन लोगों ने कम से कम 23 लोगों को मार गिराया, वहीं 5 घायल हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की और फिर पंजाब से आए लोगों की पहचान करके गोली मार दी गई।

10 वाहनों में लगाई आग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सहायक आयुक्त नजीब काकर घटना के बारे में बताया कि आतंकवादियों ने लोगों को मूसाखेल में राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और यात्रियों को उतार दिया। उन्होंने 10 वाहनों में आग तक लगा दी।

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *