PMO और एयरलाइंस को धमकी भरा E-Mail भेजने वाला गिरफ्तार, आतंकवाद पर लिखी है किताब

Published
Bomb Threats Accused Arrested

Bomb Threats Accused Arrested: देश में बीते कुछ महीनों से लगातार एयरलाइंस, होटलों और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. दिन ब दिन लगातार मिल रही धमकियों के बीच नागपुर पुलिस ने 35 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसपर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), शीर्ष सरकारी अधिकारियों, एयरलाइंस के साथ ट्रेनों को निशाना बनाकर धमकी भरे ईमेल भेजने का आरोप है.

नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी के अनुसार, गिरफ्तार जगदीश उइके (35 वर्षीय) ने आतंकवाद पर किताब लिखी है. उसने अपनी किताब के लिए समर्थन की मांग करते हुए जनवरी से पीएमओ और अन्य अधिकारियों को लगभग 100 बार ईमेल किए. उइके ने अपनी पुस्तक के लिए समर्थन का अनुरोध किया और अखिरी में जब निराशा हाथ लगी तो गलत अलर्ट भेजना शुरू कर दिया. आरोपी का इरादा “आतंकवाद-एक तूफानी राक्षस” नामक पुस्तक को प्रकाशित करने था.

आरोपी पहले भी भेज चुका है PMO को आपत्तिजनक मेल!

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, आरोपी शख्स पहली भी पीएमओ को आपत्तिजनक मेल भेज चुका है, जिसे लेकर उससे पूछताछ की गई थी. उस समय क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसका संबंध किसी बाहरी (विदेशी) संगठन से तो नहीं है”.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच में शामिल!

जानकारी के अनुसार, डीसीपी श्वेता खेडकर के नेतृत्व में नागपुर पुलिस की विशेष शाखा की टीम ने गुरुवार को उइके को नागपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया. मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शामिल हो गई है, अधिकारी उइके से पूछताछ करने के लिए नागपुर में मौजूद हैं.