Arvind Kejriwal Bail: सीएम केजरीवाल के घर के बाहर जश्न
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जश्न का माहौल है। उनके घर पहुंचने के बाद AAP कार्यकर्ताओं के नाचते हुए पटाखे फोड़े। उनके घर पहुंचे आप नेता उनके घर पहुंच रहे हैं।
Arvind Kejriwal Bail: केजरीवाल से घर पर मिलने पहुंचे ये नेता
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के CM भगवंत मान, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह से मुलाकात की।
Arvind Kejriwal Bail: रिहा होने के बाद अपने घर पहुंचे केजरीवाल
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित अपने घर पर पहुंचे। उनके माता-पिता ने माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
Arvind Kejriwal Bail: "केजरीवाल जरूरी नहीं है... देश जरूरी है..."- केजरीवाल
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, "आज देश एक बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है। केजरीवाल बहुत छोटी चीज है, केजरीवाल जरूरी नहीं है, देश जरूरी है। देश में कुछ राष्ट्रविरोधी ताकतें देश को अंदर से कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं, देश को बांटने करने की कोशिश कर रही हैं... न्याय व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है... आज देश में चुनाव आयोग को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, ED पर कब्जा किया जा रहा है, CBI को कमजोर किया जा रहा है... हमें इसका मुकाबला करना है। मेरा कसूर ये नहीं है कि मैंने कोई भ्रष्टाचार किया था, मेरा कसूर ये है कि मैंने हमेशा राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी... मेरे खून और मेरे शरीर का एक-एक कतरा मेरे देश के लिए समर्पित है..."
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के सिविल लाइंस में केजरीवाल का रोड शो
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सिविल लाइंस में चंदगीराम अखाड़े के पास रोड शो किया।
Arvind Kejriwal Bail: "देश को अंदर से कमजोर करने वालों के खिलाफ... मैं ऐसे ही लड़ता रहूंगा.."- केजरीवाल
दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए, जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था, मैं सही था... इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो केजरीवाल के हौसले टूट जाएंगे। आज मैं आपको कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आया हूं, मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं, मेरी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है... इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया, मुझे ताकत दी, ऐसे ही मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और ये जितनी भी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं... जो देश को बांटने का काम कर रही हैं, देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही हैं, जिंदगी भर मैं इनके खिलाफ लड़ा हूं और ऐसे ही लड़ता रहूंगा।"
Arvind Kejriwal Bail: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बोले नाना पटोले, कहा- 'सच को आंच नहीं होती'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "न्यायालय ने आज जो निर्णय दिया है वो 'सच को आंच नहीं होती' जैसा जवाब है। जिस तरह से झूठे आरोप लगाकर विपक्ष को फंसाने का काम किया जा रहा है, वो बात स्पष्ट हो गई... अभी भी समय है। मोदी सरकार दूसरों पर दबाव बनाकर और डराकर जो राजनीति करना चाहती है उसे बंद कर देना चाहिए।"
Arvind Kejriwal Bail: लोकतंत्र और संविधान से ऊपर कुछ भी नहीं है- शैली ओबरॉय
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने कहा, "आम आदमी पार्टी के पूरे परिवार के लिए आज बहुत खुशी का दिन है। मुख्यमंत्री को बेल मिली है और आज सुप्रीम कोर्ट का हम धन्यवाद करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से देश में ये संदेश जाता है कि लोकतंत्र और संविधान से ऊपर कुछ भी नहीं है, सच्चाई की जीत होती है। जो भाजपा की साजिश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रची गई, आज पूरा देश देख रहा है... उनके (भाजपा) तानाशाह को आज जोरदार तमाचा पड़ा है।"
Arvind Kejriwal Bail: जेल की सलाखें मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई- केजरीवाल
जेल के बाहर जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने सबसे पहले भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। कहा- "उनकी जेल मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई..."
Arvind Kejriwal Bail: रिहाई के बाद सामने आया केजरीवाल का पहला बयान
दिल्ली के सीएम केजरीवाल जैसे ही जेल के बाहर आए सबसे पहले उन्हेंने वहां मौजूद लोगों का धन्यवाद किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी नजर आए।
जेल से बाहर आते ही उन्होंने कहा कि लाखों लोग मंदिर गए, मस्जिद गए। उन्होंने कहा, मैं सच्चा था, मैं सही था, इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया।
Arvind Kejriwal Bail: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब सीएम केजरिवाल तिहाड़ से बाहर आ चूके हैं। शुक्रवार ( 13 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब नीति घोटाला मामले में सुनवाई करते हुए जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री केजरिवाल ने अपने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। मामले में सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने सशर्त जमानत दी है।