Harda Road Accident: एमपी के हरदा जिले में शुक्रवार (1 अक्टूबर) को एक सड़क दुर्घटना हुई. इस सड़क हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और सभी हरदा जिले के टिमरनी से हरदा आ रहे थे. मरने वालों में 2 सगे भाई है, वहीं दो दोस्त थे.
हादसे में 4 युवकों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकस ने बताया कि टिमरनी के रहने वाले 2 सगे भाई गौतम कौशल और प्रीतम कौशल अपने दोस्त जुनैद और यशराज के साथ हरदा की ओर आ रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक के आगे एक कार चल रही थी, जो कि एक ट्रक से टकराई और यूरिया खाद से भरा ट्रक पलट गया. खाद की बोरियां भी सड़क पर गिर गई.
ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा
इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. बाइक और ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. परिवार के लोग सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे, सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना होने का प्रमुख कारण बाइक का ओवरटेक करना है. बताया गया कि जब यूरिया खाद से भरा ट्रक सड़क पर पलटा तो सड़कों पर खाद की बोरियां बिखरी पड़ी थी. उसी दौरान एक ट्रक साइड से निकल रहा था तभी सामने से आ रही बाइक पर सवार चार युवकों की बाइक टकरा गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan: कभी हीरो तो कभी विलेन बन लूटा फैंस का दिल… मना रहे अपना 59वां जन्मदिन