Ayodhya Deepotsav 2024: उत्तर प्रदेश की अयोध्या में बुधवार (30 अक्टूबर) को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाकर नया रिकॉर्ड बना. इसके साथ ही 1121 लोगों ने एक साथ आरती में भाग लेकर दूसरा रिकॉर्ड भी बनाया.
योगी आदित्यनाथ को सौंपा गया सर्टिफिकेट
दीपोत्सव के लिए 6 बजकर 5 मिनट पर दीप जलाने का समय तय किया गया था. मंच से आदेश मिलने के बाद स्वयंसेवकों ने 25 मिनट के अंदर 28 लाख दीप जला दिए. फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से सभी दीयों की गिनती की गई. घाट नंबर 1 से 55 तक जले सभी दीयों की ड्रोन के माध्यम से गिनती की गई, जिसकी संख्या 28 लाख से अधिक थी. इसके बाद गिनीज बुक ने योगी आदित्यनाथ को वर्ल्ड रेकॉर्ड (Ayodhya Deepotsav 2024) का सर्टिफिकेट दिया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक ने दी बधाई
वहीं, गिनीज वर्ल्ड रेकार्ड्स के निर्णायक प्रवीण पटेल ने नए रिकॉर्ड की घोषणा करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और सरयू आरती समिति के सबसे ज्यादा 1,121 लोगों द्वारा आरती करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के धारक हैं. आप सभी को बधाई हो.
वहीं, दूसरी रिकॉर्ड के बारे में गिनीज निणार्यक दल ने कहा, कुल 25,12,585 दीये जलाकर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, सबसे अधिक दीयों के एक साथ प्रज्वलन के लिए नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के खिताब धारक है.
दीपोत्सव का आयोजन
सरयू के तट पर कई सालों से दीपोत्सव का आयोजन होता आया है, जिसमें योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहते हैं. इस बार भी योगी ने न सिर्फ भगवान राम का स्वागत किया बल्कि उनके रथ को भी खींचा. दीप जलने से पहले उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विरासत और विकास का काम जो शुरू हुआ है, वो यूपी में रुकने नहीं पाएगा. उन्होंने महाकुंभ 2025 के लिए अयोध्या धाम को तैयार रहने को भी कहा.
यह भी पढ़ें: ‘500 साल बाद आया ऐसा मौका’, श्रीराम के भव्य मंदिर में पहली दीवाली पर बोले पीएम मोदी