Uttar Pradesh News: गाजियाबाद की फैक्ट्री में हादसा… दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

Published
Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: सोमवार की रात को दिल्ली-मेरठ रोड पर मुरादनगर नहर पुल के पास स्थित तेल और कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। वहीं, आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची।

आधी रात को मिली थी आग लगने की खबर

मोदीनगर फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को आधी रात आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद पता लगा कि यूसुफपुर-मनोटा गांव के पास पवनपरी औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर 87ए पर लगभग 2000 वर्ग मीटर जमीन के भूतल पर चल रही औद्योगिक इकाई में आग लगी थी।

गाजियाबाद CFO ने दी जानकारी

मामले में गाजियाबाद (Uttar Pradesh News) CFO राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, “देर रात मोदीनगर में सूचना प्राप्त हुई थी कि गंग नहर पुल के पास एक फैक्ट्री है जिसमें आग लगी थी। फैक्ट्री दो भागों में बंटी हुई थी और एक तरह काजू का तेल निकालने का काम होता था। दूसरी तरफ गत्ते बनाने का काम होता था। दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की मशक्कत हुई, अभी कूलिंग की जा रही है। JCB की सहायता से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें: J&K Assembly Election Phase3: जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 11.60% हुआ मतदान