Viral Video: ये बात तो सभी जानते हैं कि जंगल का राजा शेर (Lion) एक मांसाहारी होता है और वो कभी भी घास नहीं खाता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर मांसाहारी से शाकाहारी बने एक शेर (Vegetarian Lion) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।
घास खाकर अपना उपचार कर रहा है शेर
दरअसल, पेट दर्द से राहत पाने के लिए शेर कभी-कभी पत्तियां और घास खाते हैं। ठीक वैसे ही जैसे कुत्ते घास खाकर उल्टियां करते हैं। यह वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Sushant Nanda) ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शेर पेड़ की पत्तियां खाता हुआ दिख रहा है।
इस वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा कि, “हां, शेर कभी-कभी घास और पत्तियां खाते हैं। यह आश्चर्य की बात हो सकती है, लेकिन इसके कई कारण हैं कि वे घास और पत्तियां क्यों खाते हैं। इससे उनके पेट दर्द को ठीक करने में मदद मिलती है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जंगल का राजा पेड़ की पत्तियों को खाकर अपना पेट भर रहा है।