क्या सच में बोटॉक्स के चलते आलिया भट्ट का चेहरा हुआ था पैरालाइज? अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Published
Alia Bhatt News

Alia Bhatt News: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी मुस्कान, बोलने के तरीके और कॉस्मेटिक सर्जरी के साथ कई मुद्दों को लेकर बॉडी शेमिंग का सामना कर रही हैं. अभिनेत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर चल रहे उनसे जुड़े दावों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही अपना गुस्सा भी जाहिर किया है.

आलिया भट्ट ने लगाई ट्रोलर्स की फटकार

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स की फटकार लगाई है. उन्होंने लिखा, “कॉस्मेटिक सर्जरी या सर्जरी चुनने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए कोई जजमेंट नहीं. आपका शरीर, आपकी पसंद.

इसी के साथ अभिनेत्री ने लिखा, “वाह… यह हास्यास्पद से भी ज्यादा है! इधर-उधर घूम रहीं वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि मैंने बोटोक्स गलत ले लिया है… यह एक मानवीय चेहरे के लिए आलोचनात्मक जजमेंट है. आपके हिसाब से मेरे बोलने का तरीका अजीब है. ये किसी के चेहरे को देखने का बहुत ही आलोचनात्मक जजमेंट है.

आलिया भट्ट का ट्रोलर्स से सवाल, “आप ऐसा क्यों कह रहे हैं?”

अभिनेत्री ने अपने गुस्से को जाहिर करते हुए सवाल किया कि, मेरा चेहरा एक तरफ से पैरालाइज्ड है? क्या आप यह मजाक कर रहे हैं? ये बहुत ही गंभीर दावे हैं जिन्हें बिना किसी सबूत, बिना किसी कंफर्मेशन के लापरवाही के साथ शेयर जा रहा है. इससे भी बुरी बात यह है कि आप संवेदनशील दिमागों को भी प्रभावित कर रहे हैं जो वास्तव में इस बकवास पर विश्वास कर सकते हैं. आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्लिकबेट के लिए? अटेंशन के लिए?