पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच हुई मुलाकात, दोनों देशों के बीच के बीच हुए कई समझौते

Published
Indian Prime Minister Narendra Modi, right, and his Bangladeshi counterpart Sheikh Hasina wave to the waiting media before their delegation level talks in New Delhi, India, Tuesday, Sept. 6, 2022. The relationship between the neighbors is crucial, with India being Bangladesh’s largest trading partner in South Asia. While China is involved in almost all major infrastructure development schemes in Bangladesh, India is also more eager to take up joint projects. (AP Photo)

Bangladesh PM Visit India: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस वक्त भारत के दौरे पर आई हैं। आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और शेख हसीना की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात में बांग्लादेश के साथ कई बड़े समझौते पर हस्ताक्षर किया है। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों की सूची जारी की है।

रेलवे और दूरसंचार पर दिया गया विशेष जोर

समझौता ज्ञापनों में भारत-बांग्लादेश डिजिटल और ग्रीन पार्टनरशिप के लिए साझा दृष्टिकोण; समुद्री सहयोग और ब्लू इकॉनमी पर समझौता ज्ञापन; इन-स्पेस और बांग्लादेश के आईसीटी और दूरसंचार मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन; रेलवे कनेक्टिविटी के लिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय और बांग्लादेश सरकार के रेल मंत्रालय के बीच समझौता हुआ है।

आपदा प्रबंधन और रक्षा पर भी हुए कई समझौते

बांग्लादेश समुद्र विज्ञान अनुसंधान संस्थान (बीओआरआई) और सीएसआईआर के तहत भारत के राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (एनआईओ) के बीच समुद्र विज्ञान में सहयोग के लिए समझौता, सामरिक और परिचालन अध्ययन के क्षेत्र में सैन्य शिक्षा से संबंधित सहयोग के लिए रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन और रक्षा सेवा कमान और स्टाफ कॉलेज (डीएससीएससी), मीरपुर के बीच समझौता हुआ है इसके अलावा स्वास्थ्य और चिकित्सा में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण; आपदा प्रबंधन, लचीलापन और शमन के क्षेत्र में सहयोग के लिए एनडीएमए और आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण; मत्स्य पालन में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन का नवीनीकरण शामिल है।

लेखक – आयुष राज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *