प्रियंका गांधी के सवाल पर अमित शाह का पलटवार, प्रज्वल रेवन्ना केस में राज्य सरकार से पूछा सवाल

Published
प्रियंका गांधी के सवाल पर अमित शाह का पलटवार, प्रज्वल रेवन्ना केस में राज्य सरकार से पूछा सवाल
प्रियंका गांधी के सवाल पर अमित शाह का पलटवार, प्रज्वल रेवन्ना केस में राज्य सरकार से पूछा सवाल

नई दिल्ली/डेस्क: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज हुआ है। प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो मामले से इस वक्त देश की राजनीति बेहद गर्मा गई है।

वहीं अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले में कहा,”बीजेपी का रुख एकदम साफ है कि हम देश की मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं। इसी के साथ अमित शाह ने सवाल करते हुए कहा, मैं पूछना चाहता हूं, आखिर वहां पर किसकी सरकार है? सरकार कांग्रेस की है। ऐसे में उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? हमें तो इस पर कार्रवाई नहीं करनी है क्योंकि यह राज्य की कानून व्यवस्था का मामला है। राज्य सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए। इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी JDS ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है।

प्रियंका गांधी के सवाल पर अमित शाह का पलटवार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि “प्रियंका गांधी हमसे सवाल कर रही हैं। मैं प्रियंका से कहना चाहता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुझसे सवाल पूछने की जगह कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से सवाल पूछिए। आप पूछिए कि आपकी सरकार क्या कर रही है, आखिरकार जांच क्यों नहीं हो रही है।”

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर दागे सवाल
बता दें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, “कर्नाटक में मोदी जी ने जिसके लिए वोट मांगा, उन्होंने हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। मैं पूछना चाहती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस बारे में क्या कहते हैं?”