भारी बारिश से पानी-पानी हुआ मुरादाबाद, सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन पानी में डूबे

Published

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश: इस बार देश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली है। बिल्कु ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में देखने को मिला। जहां कल रात हो रही लगातार भारी बारिश के चलते शहर के ज्यादातर हिस्सों में पानी भर चुका है। पूरे शहर के हालात ये हैं कि सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन तक पानी-पानी है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के कारण पानी में डूबी पटरियां

मुरादाबाद में बारिश का अंदाजा भरे रेलवे स्टेशन पर भरे पानी को देखते ही लगा सकते हैं। बारिश इनती तेज है कि रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूब चुका है। रेलवे ट्रैक पर भरे पानी को निकालने के लिए पम्पिंग सेट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

लेकिन समस्या ये है कि रेलवे ट्रैक से इतनी मात्रा में पानी नहीं निकल पा रहा है, जितना लगातार हो रही बारिश के कारण जमा हो रहा है।

पानी ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

रेलवे ट्रैक पर पानी इतना भर चुका है कि गाड़ियों को बहुत ही ऐतियात के साथ स्टेशन से रवाना किया जा रहा है। ऐस ही कुछ हाल मुरादाबाद की सड़को का है।