मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को खाने में जहर देकर मारने की साजिश का डर

Published

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को खाने में जहर देकर मारने की साजिश का डर सता रहा है। अब्बास ने 7 दिन पहले हुई पेशी में कोर्ट से कहा-मुझे खाने में जहर दिया जा सकता है। इस पर CJM कोर्ट ने जेल प्रशासन को आदेश दिया कि बंदी को सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाए। खाने की जांच भी कैमरे के सामने हो। वहीं, अब्बास की 3 दिन की पैरोल शुक्रवार को खत्म हो गई। शनिवार सुबह 4:36 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच उसे गाजीपुर से कासगंज जेल के लिए रवाना किया गया। वह शाम तक कासगंज जेल पहुंच जाएगा।

अब्बास अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि मुख्तार की मौत के बाद 6 अप्रैल को गाजीपुर सीजेएम कोर्ट में एक मुकदमे में सुनवाई हुई। इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अब्बास अंसारी की पेशी हुई थी। इस दौरान अब्बास ने कहा था कि कासगंज जेल अधिकारियों की मिलीभगत से उन्हें खाने में जहर देकर मारा जा सकता है।