UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (1 सितंबर) को वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक और सदस्यता कार्यशाला में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस में एक लाख युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरकार ने अब तक साढ़े छह लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिससे 60,200 से अधिक युवाओं को पुलिस बल में सेवा का अवसर मिलेगा। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि प्रदेश और राष्ट्रहित के लिए कार्य करना होना चाहिए।
इससे पहले सीएम योगी ने वाराणसी पहुंचकर बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और लोक कल्याण के लिए कामना की।